सीएम ही कर सकते हैं शिक्षा मित्रों की समस्या का निस्तारण

जागरण संवाददाता, बलिया : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ जनपद इकाई की बुधवार को बालेश्वर मंदिर में पंकज सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें निश्चित समय में वर्तमान शिक्षामित्र एवं उनके सम्मुख उत्पन्न समस्या पर चर्चा की गई। इसमें मृत शिक्षामित्र सदस्यों के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

वक्ताओं ने वर्तमान समय में शिक्षामित्रों के दयनीय स्थिति पर चर्चा की। मनीष सिंह ने कहा कि शिक्षामित्रों की समस्या का निस्तारण सिर्फ मुख्यमंत्री ही कर सकते हैं। अखिलेश पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान सरकार के सहानुभूति के वजह से शिक्षामित्र आज कार्य कर रहा है लेकिन मृतकों की संख्या में अनवरत वृद्धि के कारण मुख्यमंत्री से निराकरण करने के लिए आग्रह करना चाहिए।


इस मौके पर मधु सिंह, विनोद यादव, दीप नारायण मिश्र, अनिल मिश्र, अमित मिश्र, सुरेंद्र मिश्र, अंजनी पाण्डेय, मंजीत सिंह, दिलीप सिंह, ममता सिंह, रीता ओझा, पिकी उपाध्याय, संगीता चौहान, सुशीला वर्मा, रंजन सिंह, डिम्पल सिंह, विद्यावती देवी, निरुपमा सिंह, विजयलक्ष्मी आदि मौजूद थीं। अध्यक्षता अवधेश सिंह व संचालन अनिल मिश्र ने किया। 

UPTET news