सिफारिश के बिना नहीं होता शिक्षकों के एरियर का भुगतान

उन्नाव। बेसिक शिक्षा विभाग के लेखा कार्यालय में एरियर बिल भुगतान में देरी शिक्षकों के लिए मुसीबत बनी है। 500 आवेदन महीनों से लंबित हैं। नाराज शिक्षकों ने शिक्षक विधायक से शिकायत की है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

बेसिक शिक्षा विभाग के लेखा कार्यालय में कर्मचारी बिना सिफारिश के फाइल आगे नहीं बढ़ाते। सैकड़ों आवेदन छह महीने से अधिक समय से लंबित हैं। जबकि सारी प्रक्रिया पूरी कराई जा चुकी है। कार्यालय के लेखाधिकारी की मनमानी का आलम यह कि पहुंच वाले शिक्षकों के बिलों का भुगतान 15 से 20 दिन में कर दिया गया। प्रभारी बीएसए राकेश कुमार ने बताया कि शिक्षक लिखित शिकायत करेंगे को वह उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे। सीडीओ राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि शिक्षकों की शिकायतें मिल चुकी हैं। लेखा कार्यालय की पूरी जांच कराकर जिम्मेदार अधिकारी व लिपिक पर कार्रवाई की जाएगी।
..
तत्कालीन सीडीओ ने कराई थी जांच
एरियर न मिलने पर शिक्षकों ने तीन महीने पहले तत्कालीन सीडीओ प्रेमरंजन सिंह से शिकायत की थी। उन्होंने एरियरों फाइलों के भुगतान में लापरवाही मिलने पर वित्त एवं लेखाधिकारी के खिलाफ आख्या बनाई थी। उसमें कार्रवाई भी हुई थी. लेकिन सीडीओ के जाने के बाद फिर मनमानी शुरू हो गई है।