स्थांनातरण की काउंसलिग में 829 मौजूद व 3 रहे नदारद

जागरण संवाददाता, बदायूं : प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं के स्थांनातरण के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में काउंसलिग कराई गई। आठ विकास क्षेत्रों के 832 आवेदकों में 829 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग कर खंड शिक्षा अधिकारियों को मूल प्रमाण पत्र दिखाकर जांच कराई।
बुधवार को सात विकास क्षेत्रों के 564 शिक्षक-शिक्षिकाओं की काउंसलिग होगी। अन्य जिलों में स्थानांतरण के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं ऑनलाइन आवेदन करने के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रमाण पत्रों की छायाप्रति जमा की थी। स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वाले विकास क्षेत्र आसफपुर, बिसौली, सालारपुर, दहगवां, दातागंज, म्याऊं, इस्लामनगर, सहसवान के 832 शिक्षक-शिक्षिकाओं की मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में काउंसलिग हुई। स्थानांतरण चाहने के लिए जरूरी प्रमाण पत्र जैसे मेडिकल सार्टिफिकेट, पति के बाहरी जिले में तैनात होने का प्रमाण पत्र आदि देखे गए। सत्र 2004-05 के मध्य आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से बीएड करने वालों पर और कार्रवाई वाले आवेदकों पर खास निगाहें रहीं। काउंसलिग में तीन आवेदकों के पास पर्याप्त प्रमाण पत्र न होने की वजह से वापस लौटा दिया गया। बुधवार विकास क्षेत्र जगत, कादरचौक, समरेर, अंबियापुर, उसावां, उझानी, वजीगंज के आवेदक शिक्षक-शिक्षिकाओं की काउंसलिग कराई जाएगी। कुछ विकास क्षेत्र के काउंटर पर अव्यवस्था हावी रहीं तो विकास क्षेत्र सालारपुर के शिक्षक-शिक्षिकाओं के बैठने के लिए नगर शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने कुर्सियों की व्यवस्था कराई। ब्लॉक के काउंटर की जानकारी के लिए पेड़ों का सहारा लिया गया।