69 हजार शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट्स :-लखनऊ हाईकोर्ट 05/02/2020

*जय बालाजीसरकार🚩*

_◆कोर्ट अपडेट्स :-लखनऊ हाईकोर्ट 05/02/2020_

_★आज विपक्ष के नामी वकील बेहद सधी हुई शैली मे कालिया साहब ने 60/65%का पक्ष सुप्रीमकोर्ट आदेश आनंद कुमार यादव से शुरु किया।_


_◆सुप्रीम कोर्ट शिक्षामित्रों को एज एवं वेटेज रिलेक्ससन अनुभव के कारण दो भर्ती में देने को कहा।_

_◆जो राज्य सरकार द्वारा दो मौका दिये पहले 68500में दूसरा 69000 में,शिक्षामित्रों को 2.5प्रति वर्ष अधिकतम 25अंक भारांक दिया गया।_


_◆दोनो भर्ती प्रक्रिया में परीक्षा प्रकार अलग है,अभ्यर्थियों की संख्या अलग है ,क्वीशचन पेपर अलग है,टाइमिंग अलग है और सबसे महत्वपूर्ण बात नियमावली मे यह बात साफ है कि न्यूनतम पासिंगमार्क समय समय पर लगाया जायेगा जो कि सबको पता था।_

_◆68500में पासिंगमार्क 40/45,लिखितपरीक्षा और कंन्डीडेट 1लाख10हजार लगभग थेऔर यह पासिंगमार्क मात्र इसी भर्ती के लिये था।_


_◆69000में कन्डिडेट 4लाख ,परीक्षा आबसन्ल और पासिंगमार्क 60/65%है।_

_◆तो सवाल यह है 69000का पासिंगमार्क को 68000से कैसे निर्धारित किया?_

_◆दोनों एनवरटाईजमेंट अलग अलग है,जबकि 69000के इनवरटाईजमेंट में साफ लिखा है परीक्षा परिणाम घोषित किये जायेंगे और सात जनवरी को शिक्षाअनुभाग 4द्वारा 60/65%नियमावली के अनुसार कर दिया गया ।_

*◆इनके सिंगल बेंच कि याचिका में प्रेयर सात जनवरी के लेटर क्वैशिग की है 68500के अनुसार पासिंगमार्क की नही तो यह सिंगल बेंच नही कर सकती है।*

_◆शिक्षामित्रों का सब्बमिशन यह है कि खेल के बाद में नियम नहीं बदले जाते तो यह पात्रता परीक्षा है और पात्रता परीक्षा नौकरी की गारंटी नही है ।_

_◆खेल की शुरुआत एटीआर ई परीक्षापरिणाम घोषित होने के बाद शुरु होगा।_

*★अनुभाग4के लिये पेपर दिये और कहा कि एच एन सिंह साहब को बता दीजिएगा।*

_◆फिर राईट टू एजूकेशन के लेकर बोले कि हम क्वालिटी कन्डिडेट चाहते है।_


_◆कालिया सर ने कहा कि समय समय पर सरकार को नियम पासिंगमार्क बनाने का अधिकार है जिसकी पुष्टी झारखंड का आदेश करता है।_

_◆ए टी आ ई परीक्षा बीटीसी ,बीएड,शिक्षामित्र सबके लिये है किसी को आपत्ति नहीं है केवल आपत्ति इन्हे है,जबकि सब कुछ नियमतः है।_

*_◆कालिया सर ने सधे हुये शब्दो में कोर्ट को क्वालिटी एजुकेशन,दो भर्ती के पैमाने भिन्न है,सुप्रीम कोर्ट का आदेश एज रिलेससन और वेटेज का है जो कि शिक्षामित्र को प्राप्त है। जज साहब को यह समझाते रहे समय समय पर पासिंगमार्क निर्धारित करने की पावर सरकार को है इसके बाद कोर्ट को रिटन सब्बमिशन देते हुये अपना सब्बमिशन पूरा किया।_*


_◆इसके बाद सीनियर प्रशान्त चंद्रा सर ने बहस जोर आवाज में शुरु किया जो कि कल भी जारी रहेगी।_

*◆दोनों जजो द्वारा 06/02/2920 समय2-15 सुनवाई सुनिश्चित कर दिये।*


*◆आज पूरा टाईम टीम की ओर से हिमाशुराघव सर कोर्ट में उपस्थित रहे।*

_◆टीम की ओर से आज कोर्ट में *राजकुमार मिश्र(गोन्डा),एस के मिश्र(बस्ती)* कोर्ट रुम मे पूरा समय उपस्थित रहे।_

*सब सुख लहै तुम्हारी शरना,*
*तुम रक्षक काहू को डरना।*

*©टीमहिमाशु राघव*