Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

69000 शिक्षक भर्ती में गलत चयन हुआ तो जिला समिति जिम्मेदार, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी बीएसए व अधिकारियों को भेजा पत्र

69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती काउंसलिंग तीन जून से प्रदेश के 75 जिलों में शुरू होगी। इस संबंध में सचिव

बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कहा गया कि जनपदीय चयन समिति काउंसलिंग में शामिल होने वाले हर अभ्यर्थी के प्रमाणपत्रों एवं उनकी ओर से उपलब्ध कराए गए प्रपत्रों की जांच बारीकी से करे। किसी का अभिलेख फर्जी पाए जाने पर उसकी जिम्मेदारी समिति की होगी।


सचिव बेसिक शिक्षा परिषद विजय शंकर मिश्र की ओर से काउंसलिंग के संबंध में पत्र प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों एवं मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक को भेजा गया है। कहा गया कि अभ्यर्थी की ओर
से प्रदेश के 75 जिलों में भरे विकल्प और उनके प्राप्तांक एवं भारंक के आधार पर मेरिट तय की जाएगी। अभ्यर्थी अपने गुणांक, भारांक, वरीयता एवं जनपद के लिए निर्धारित रिक्तियों के अनुसार जिले की काउंसलिंग में तीन से छह जून के बीच भाग लेंगे। सभी अभिलेखों के मिलान के बाद सही पाए जाने पर ही संबंधित जिले में नियुक्ति दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts