काउन्सिलिंग हेतु प्रस्तुत किये जाने वाले शैक्षिक/प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियां दो पत्रावलियों में तथा मूल पत्रावली में रखे जाने हेतु निर्धारित क्रम
1. काउन्सिलिंग प्रपत्र।
काउन्सिलिंग हेतु प्रस्तुत किये जाने वाले शैक्षिक/प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियां दो पत्रावलियों में तथा मूल पत्रावली में रखे जाने हेतु निर्धारित क्रम
2. अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 हेतु किया गया आवेदन पत्र।
3. जनपद आवंटन हेतु किया गया आवेदन पत्र।
4. जाति आरक्षण सम्बन्धी प्रमाण पत्र (यदि कोई हो तो)
5. सामान्य मूल निवास प्रमाण पत्र ।
6. विशेष आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि कोई हो तो)
7. हाई स्कूल अंक तालिका व प्रमाण पत्र।
8. इण्टरमीडिएट अंक तालिका व प्रमाण पत्र।
9. स्नातक समस्त अंकपत्र (वर्षवार) एवं प्रमाण पत्र ।
10. प्रशिक्षण योग्यता अंकपत्र (वर्षवार) प्रमाण पत्र।
11. शिक्षा मित्र के मामले में
> बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा मित्र के रूप अद्यतन कार्यरत रहने का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र।
> सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र ।
> शिक्षा मित्र अथवा समायोजित सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत् तथा विशेष अनुज्ञा याचिका संख्या 32599/2015 उ0प्र0 राज्य व अन्य बनाम आनन्द कुमार यादव व अन्य के मामले में शीर्ष न्यायालय के निर्णय के अनुक्रम में शिक्षा मित्र के रूप में कार्य करने हेतु प्रत्यावर्तित किये जाने के उपरान्त कार्य करने का अनुभव प्रमाण पत्र जो कि सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत हो।
>30 दिवसीय शिक्षा मित्र प्रशिक्षण प्रमाण पत्र।
> 15 दिवसीय शिक्षा मित्र प्रशिक्षण प्रमाण पत्र।
12. अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र (टी0ई0टी0/सी0टी0ई०टी०)।
13. अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 का अंक पत्र।
14. अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 में किये गये आवेदन में प्रस्तुत पहचान पत्र ।
15. निर्धारित शपथ पत्र।
16. दो सादा लिफाफे जिन पर रू0 41 का डाक टिकट लगा हो (बिना कुछ अंकित किये)।
17. अन्य यदि कोई हो।
नोट-काउन्सिलिंग सीट पर पहुॅचने के उपरान्त सर्वप्रथम अभ्यर्थी द्वारा निर्धारित शुल्क का बैक ड्राफ्ट जो "सचिव, उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज" के पदनाम से निर्गत हो तथा ड्राफट के पीछे अभ्यर्थी का रजिस्ट्रेशन संख्या, नाम, पिता का नाम अंकित हो, काउन्सिलिंग कर्ता को प्राप्त कराने के पश्चात् ही काउन्सिलिंग की जायेगी।
0 Comments