69000 शिथक भर्ती उत्तर कुंजी मामले में महाधिवक्ता कल रखेंगे सरकार का पक्ष

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सहायक शिक्षक के 69 हजार पदों पर भर्ती मामले में उत्तर कुंजी के विवाद को लेकर दाखिल याचिकाओं पर अगली सुनवाई के लिए एक जून की तिथि नियत की है। एक जून को महाधिवक्ता सरकार का पक्ष रखेंगे। 


वहीं शनिवार को न्यायमूर्ति आलोक माथुर की एकल सदस्यीय पीठ के समक्ष याचियों की ओर से काफी देर तक दलील दी गई। याचियों की ओर से सरकार के जवाबी हलफनामे को अपर्याप्त बताया गया। याचियों की ओर से बहस समाप्त हो जाने पर महाधिवक्ता ने एक जून को सरकार की ओर से तर्क रखने की बात कही है। जिस पर कोर्ट ने अग्रिम सुनवाई 1 जून के लिए तय दी। सुनवाई वीडियो कांफ्रेसिंग से हुई। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों से करीब पचास वकील उक्त वीडियो काफ्रेंसिंग में कनेक्टेड थे। सुनवाई सुगम तरीके से होने पर न्यायमूर्ति आलोक माथुर ने अपने कोर्ट प्रशासन की भी प्रशंसा की है। याचियों ने 8 मई 2020 को जारी उत्तर कुंजी में चार उत्तरों को लेकर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि आपत्ति के सम्बंध में कोई कार्यवाही न करने पर उन्होंने याचिका दाखिल की है।