69000 शिक्षक भर्ती के ज्वलंत मुद्दे
जिस तरह से सभी रिजल्ट और लिस्ट सुबह मिली है उसी तरह से सोमवार को सुबह तक आने की संभावना।
२.Overlapping🎯
हमेशा की तरह होगी जिस तरह से पिछली भर्तियों में होती हुई आई है
३. अनुमानित कट ऑफ🎯
जिस तरह से इस भर्ती में अभ्यर्थी 90-97 से ऊपर पास हुए हैं अभी भी आप लोगों को किसी के अनुमानित कट आप पर भरोसा है।
४. निवास जाति प्रमाण पत्र🎯
निवास प्रमाण पत्र समय-समय पर बदलता रहता है बदलते हुए स्थान के साथ इसलिए वह किसी भी तिथि में बना है मान्य होगा बशर्ते इंटरनेट पर उसका सत्यापन हो सके।
जाति प्रमाणपत्र कोई भी पुराना हो चलेगा लेकिन अगर नया बनवा लिया है तो पुराना और नया दोनों लेकर जाएं।
0 Comments