Advertisement

69000 शिक्षक भर्ती: सुप्रीम कोर्ट प्रश्नों के विवाद में दखल नहीं देगा

नई दिल्‍ली। यूपी में 69,000 शिक्षक भर्ती मामले में यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाइकोर्ट द्वारा प्रश्नपत्र को यूजीसी पैनल को नहीं भेजने के खंडपीठ के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है।



सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि वह हाईकोर्ट में अपील करें। गलत प्रश्नों के विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में ऋषभ मिश्रा की तरफ से याचिका दाखिल की गई थी। दरअसल, हाईकोर्ट की एकल बेंच ने कुछ प्रश्नों एवं उत्तर कुंजी पर भ्रम की स्थिति पाते हुए पूरी चयन प्रक्रिया पर रोक लगाकर प्रश्नपत्र को जांचने के लिए यूजीसी पैनल को भेजने के लिए कहा था।

UPTET news