Advertisement

फर्जी शिक्षकों की सेवा तीन महीने में समाप्त

दो हजार से अधिक राजकीय हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेजों में के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रमाणपत्रों की जांच होगी। अपर निदेशक राजकीय डॉ. अंजना गोयल ने मंगलवार को सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों माध्यमिक एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस संबंध में आदेश जारी किए।


प्रत्येक मंडल मुख्यालय में डीएम द्वारा नामित प्रशासनिक अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित होगी जिसके सदस्य सचिव जेडी होंगे। डीआईओएस और जीआईसी के प्रधानाचार्य सदस्य बनाए जाएंगे। सभी शिक्षकों के विवरण एक सप्ताह में जुटाने के बाद चार सप्ताह में संबंधित बोर्ड एवं विवि से सत्यापन का अनुरोध किया जाएगा। जिनके प्रमाणपत्र फर्जी मिलेंगे उनपर एफआईआर कराते हुए दो सप्ताह के अंदर सेवा समाप्त करने की संस्तुति नियुक्ति प्राधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी।

UPTET news