#69000_शिक्षक_भर्ती
अभी 1 घंटे की हुई सुनवाई में पीएस पटवालिया साहब को सुना गया है जिसमें उन्होंने 68500 शिक्षक भर्ती मैं अप्लाई किए गए सभी नियमों को बताया है उनका यह कहना है कि 137000 पदों को एक ही प्रोसेस और एक ही प्रक्रिया एक ही कट ऑफ के तहत किया जाए जिस पर जज साब ने बिल्कुल क्लियर कर दिया है कि 2 भर्तियां अलग अलग पैटर्न में पर की गई है जज साहब ने कहा है कि 68500 शिक्षक भर्ती डिस्क्रिप्टिव टाइप भर्ती थी और वह #69000_शिक्षक_भर्ती ऑब्जेक्टिव टाइप भर्ती है दोनों में बहुत बड़ा अंतर है ऑब्जेक्टिव टाइप भर्ती में कट ऑफ हाई रहने से कोई दिक्कत नहीं है दोनों ही भर्ती में कट ऑफ रहेगी इस बात का जिक्र दोनों ही भर्ती के विज्ञापन में किया गया था ऐश्वर्या भाटी मैडम ने 68500 शिक्षक भर्ती में अपीयर हुए सभी शिक्षामित्रों का डाटा दिया उनमें से कितने शिक्षामित्र पास हुए उनका डाटा भी बताया 69000 शिक्षक भर्ती में शामिल हुए और उनमें से कितने शिक्षामित्र पास हुए ।।
प्रदेश में एक लाख 52 हजार के आसपास शिक्षामित्र हैं जज साहब ने कहा है कि हम सबको एक-एक करके सुनेंगे और मामले का आज ही निस्तारण करेंगे इसलिए कोई भी सीनियर एडवोकेट अपने और आर्गुमेंट रिपीट नहीं करेगा सभी को बोलने का मौका दिया जाएगा जैसा कि बताया गया था कि हमारी टीम की तरफ से आर वेंकट रमणी जी और सीनियर एडवोकेट पल्लव सिसोदिया जी रहेंगे आज वह दोनों ही सीनियर अधिवक्ता उपलब्ध है और कोर्ट में कनेक्ट हो चुके हैं हमारी तरफ से यही दोनों सीनियर अधिवक्ता लंच के बाद और सरकार के बोलने के बाद अपना पक्ष रखेंगे ।
जीत 65 60 कटऑफ पर ही होगी जज साहब ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ऑब्जेक्टिव टाइप एग्जाम में आंसर देने में सरलता रहती है क्योंकि उसमें चार विकल्प होते हैं और उनमें से तीन विकल्पों को एलिमिनेट करके सही आंसर तक पहुंचा जा सकता है इसलिए सरकार द्वारा लगाया गया कट ऑफ 65/ 60 - हाई नहीं है ।। लंच के बाद होने वाली सुनवाई पर टीम की नजर बनी हुई है आप लोग निश्चिंत रहें जीत 65/60 कटऑफ पर ही होगी होगी और हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट जीत के साथ मुहर लगाएगी
#धन्यवाद
0 Comments