बेसिक शिक्षा विभाग में सैकड़ों और शिक्षकों की हो सकती है बर्खास्तगी

लखनऊ : आगरा के डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के बीएड सत्र 2004-05 के फर्जी और कूटरचित प्रमाणपत्रों से जुड़े मामलों में विश्वविद्यालय के रुख से प्रदेश में सैकड़ों और फर्जी शिक्षकों की बर्खास्तगी का रास्ता साफ हो जाएगा।



आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के बीएड सत्र 2004-05 के फर्जी और टैंपर्ड अंकपत्रों व प्रमाणपत्रों की शिकायतें बड़े पैमाने पर मिलने पर पुलिस के विशेष अनुसंधान दल (एसआइटी) ने मामले की जांच की थी।

एसआइटी जांच में फर्जी और टैंपर्ड मार्कशीट पाने वाले 4706 अभ्यर्थी चिन्हित किये गए थे। इनमें से 2823 अभ्यर्थियों को इस आधार पर फर्जी माना गया, क्योंकि उन्होंने विश्वविद्यालय की नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। वहीं 814 अभ्यर्थियों ने विश्वविद्यालय को प्रत्यावेदन दिया है।