*🏌🏻♂️Big Breaking Now*
Exclusive The Lion's Team
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
🌐इस मुद्दे पर आज मोस्ट सीनियर एडवोकेट पी एस पटवालिया, सीनियर एडवोकेट वी शेखर और विधि विशेषज्ञ कॉउंसिल आर के सिंह साहब एपियर हुए। स्टेट की तरफ से ASG ऐश्वर्या भाटी जी एपियर हुईं।
🌐कोर्ट ने मा० उच्च न्यायालय लखनऊ में बीएड के विरुद्ध दाखिल सभी दस्तावेजों, रिट पिटीशन्स को सुप्रीम कोर्ट में मंगवाया।
*⚖️कोर्ट ने बोला सभी मामलों को एक साथ 14 जुलाई या उसके अगले दिन निस्तारित कर देंगे।*
🌐बीएड की अवैधानिकता को मा० जस्टिस यू यू ललित ने लिया संज्ञान।
🌐स्टेट द्वारा किये गए समस्त भूतलक्षी संसाधनों के बारे पटवालिया साहब ने विस्तृत बताया। कोर्ट ने इस मामले को अतिगम्भीरता से लिया।
🌐जिन अभ्यर्थियों की संख्या की वजह से पासिंग मॉर्क बढ़ा था आज उन्ही की संख्या पर मा०सुप्रीम कोर्ट ने प्रश्न चिन्ह लगा दिया। इन अभ्यर्थियों की संख्या का जिक्र स्टेट ने अपने काउंटर में भी किया है।
*🌐साफ जाहिर है यदि बीएड की संख्या खत्म हुई तो पासिंग मॉर्क स्वतः ही 40/45 पर आ जायेगा।*
🌐टीम प्रत्येक क्षेत्र में पूर्णतया सफलता की ओर अग्रसर है। टीम प्रत्येक वो प्रयास कर रही जो 40/45 की जीत के लिए नितांत आवश्यक है।
*🚩हम जीतेंगे......अंततः हम ही जीतेंगे*
*•••दि लायंस टीम*