प्राइमरी स्कूलों की 31277 शिक्षक भर्ती में 28320 को नियुक्ति

 प्रदेश में सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 31277 शिक्षक भर्ती में कुल 28320 शिक्षक ही नियुक्त हो पाए हैं। लगभग एक हजार ऐसे अभ्यर्थी हैं जिनके प्रमाणपत्रों में कुछ गड़बड़ियां हैं और इन पर शासन निर्णय लेगा। वहीं दो हजार के


लगभग अभ्यर्थी कार्यभार ग्रहण करने पहुंचे ही नहीं। इनमें कुछ ऐसे अभ्यर्थी हैं जो 68500 शिक्षक भर्ती में चयनित थे लेकिन बेहतर जिले की ख्वाहिश में 69000 शिक्षक भर्ती में आवेदन किया था। इन्हें विभाग ने समकक्ष पद के कारण अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं दिया था। वहीं आशंका है कि कुछ अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र फर्जी भी हो सकते हैं इसलिए वे काउंसिलिंग में शामिल नहीं हुए। 16 से 30 नवम्बर तक दो पालियों में ओरिएंटेशन कार्यक्रम डायट पर दो दिन चलाया जाएगा। नव नियुक्त शिक्षकों में प्रेरणा लक्ष्य की समझ, मानव संपदा पोर्टल पर सभी को अपना विवरण भरना, दीक्षा ऐप, एम स्थापना ऐप डाउनलोड करना, प्रेरणा पेर्टल पर पंजीकरण करना आदि पर विस्तार से जानकार दी जाएगी।