Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

चार विषयों के 42 अभ्यर्थियों की सीटें लॉक, शिक्षा निदेशालय में टीजीटी 2013 अवशेष पैनल की काउंसिलिंग पूरी

 प्रयागराज : एडेड माध्यमिक कालेजों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) 2013 के रिक्त 210 पदों पर अवशेष पैनल से शिक्षक चयन की तीन दिनी काउंसिलिंग शुक्रवार को पूरी हो गई है।

तीसरे दिन चार विषयों संस्कृत, शारीरिक शिक्षा, सामाजिक विज्ञान व विज्ञान के रिक्त 65 पदों के लिए 180 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। ज्ञात हो कि अवशेष पैनल में अभ्यर्थी बेहद कम हैं। उसमें से 94 अभ्यर्थी ही पहुंचे और उन्होंने 42 पदों को लॉक कर दिया है। अब चयनितों का कालेज आवंटन एक साथ किया जाएगा। तीन दिन में 210 पदों के सापेक्ष 113 सीटें ही लाक हो सकी हैं।



चयन बोर्ड ने 2013 में टीजीटी शिक्षकों का चयन किया था, उनमें कई कालेजों में चयनित शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया। यह पद अवशेष पैनल से भरने के लिए अभ्यर्थियों ने अनुरोध किया। चयन बोर्ड की अनसुनी पर कोर्ट में याचिका दायर की गई और 18 दिसंबर, 2019 व 22 जनवरी, 2020 को कोर्ट ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक को यह पद भरने का आदेश दिया। 601 पदों के सापेक्ष अब तक 366 पर कालेज आवंटन हो चुका है।

’>>शिक्षा निदेशालय में टीजीटी 2013 अवशेष पैनल की काउंसिलिंग पूरी

’>>तीन दिन में 210 पदों के सापेक्ष सिर्फ 113 सीटें हो सकी लॉक

निदेशालय और अभ्यर्थियों की सूची की कर सकता मांग

शिक्षा निदेशालय को हाईकोर्ट का आदेश है कि सभी रिक्त पदों को भरा जाए। चयन बोर्ड से मिले अवशेष पैनल में कई विषयों में सभी वर्गो के अपेक्षित अभ्यर्थी न होने से चयन पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में निदेशालय चयन बोर्ड से और अभ्यर्थियों की सूची मांग सकता है, ताकि सभी पदों को भरा जाए।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates