Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विश्वविद्यालयों में फिर से लौटेगी रौनक, देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों को सरकार ने खोलने का किया फैसला

 नई दिल्ली : कोरोना के कारण बंद पड़े देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों को सरकार ने खोलने का फैसला किया है। लेकिन कोई तिथि नहीं तय की है। उसने विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों को अधिकार दिया

है कि वे इस पर स्वयं फैसला करें। इसके लिए उन्हें राज्य सरकार की भी सहमति लेने को कहा गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने गुरुवार को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं।



नए शैक्षणिक कैलेंडर के तहत विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में नया शैक्षणिक सत्र दो नवंबर से शुरू हो चुका है। लेकिन यह ऑनलाइन चल रहा है। यूजीसी ने कहा है कि विश्वविद्यालय यदि छात्रों को कक्षाओं में पढ़ाने के लिए तैयार हैं तो वे राज्य सरकार से अनुमति लेकर तय सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए ऐसा कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें चरणबद्ध तरीके से कक्षाओं को खोलने के लिए कहा गया है। यही वजह है कि यूजीसी ने जो दिशा-निर्देश जारी किए हैं, उनमें पहले शोध और स्नात्कोत्तर के छात्रों को बुलाने के लिए कहा गया है, क्योंकि इनकी संख्या कम है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates