हर सरकारी सेवा के निस्तारण की हो समय सीमा: मुख्य सचिव

 लखनऊ : मुख्य सचिव आरके तिवारी ने विभिन्न विभागों द्वारा जनता को दी जा रही सरकारी सेवाओं के लाभ की प्रक्रिया को और सरल व सुगम बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेवा के लिए निश्चित समय सीमा भी निश्चित हो।



सोमवार को लोकभवन में बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने 17 विभागों की कार्य योजनाओं पर चर्चा की। इसमें कृषि, खाद्य एवं रसद, श्रम एवं सेवायोजन, कार्मिक विभाग, समाज कल्याण, नगर विकास, राजस्व, ग्राम्य विकास, आवास एवं शहरी नियोजन, महिला कल्याण, संस्थागत वित्त, ऊर्जा, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, गृह, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, बाल विकास एवं पुष्टाहार और पंचायतीराज विभाग ने अपनी-अपनी योजनाएं प्रस्तुत कीं।

UPTET news