11 के बाद होगा नवनियुक्त शिक्षकों को स्कूल आवंटन

 हरदोई:-   बेसिक शिक्षा विभाग 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण के अभ्यर्थियों को 11 दिसम्बर के बाद स्कूलों का आवंटन किया जाएगा काउंसिलिंग के दौरान अनुपस्थित होने अथवा आपत्तियों की 





वजह से ऐसे लगभग एक सैकड़ा अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग नहीं हो सकी थी। विभाग उन्हें काउंसिलिंग कराने का एक और मौका दे रहा है। बता दें कि 69 हजार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया 2 नवम्बर से शुरू हो चुकी है। विभाग ने जिले के 1888 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए 2 से 4 नवम्बर तक तीन दिनों में कउंसिलिंग कराई थी। पर आपत्तियां होने या फिर किन्हीं कारणों से अनुपस्थिति से कुछ की काउंसिलिंग होने से रह गई थी। बीएसए हेमन्तराव का कहना है कि फिलहाल जो लोग आने छूट गए हैं उन्हें एक मौका और दिया जा रहा है। तीन दिन बाद शासन जो निर्देश आएंगे उसी के आधार पर 11 दिसंबर के बाद नवनियुक्त शिक्षकों का विद्यालय का आवंटन कर दिया जाएगा।