लखनऊ : राजकीय माध्यमिक स्कूलों में प्रवक्ता के पद पर चयनित 298 अभ्यर्थियों को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र देने के लिए मंगलवार को वेबसाइट https://seceduonlineposting.up.gov.in/default.aspx का शुभारंभ माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने किया। वेबसाइट की शुरुआत होते ही अभ्यर्थियों ने देर शाम ऑनलाइन विकल्प भरना भी शुरू कर दिया।
उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा प्रवक्ता पद पर चयनित यह अभ्यर्थी 15 दिसंबर तक अपने मनचाहे स्कूलों का विकल्प दे सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि किसी अभ्यर्थी को यदि ऑनलाइन विकल्प भरने में कोई कठिनाई आती है तो वह हेल्पलाइन नंबर 6387219859 पर वाट्सएप कर सकते हैं या seceduonlineposting@gmail.com पर ई-मेल भी भेज सकते हैं। उन्हें ऑनलाइन नियुक्ति पत्र से संबंधित सभी जानकारी मोबाइल फोन और ई मेल के माध्यम से दी जाएगी
0 Comments