Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

परिषदीय स्कूलों में भी अब जाड़े की छुट्टियां

 लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में भी अब सर्दियों की छुट्टियां होंगी। इसके लिए गर्मी की छुट्टियों में 20 दिन की कटौती की जाएगी। वर्ष में कम से कम 240 दिन स्कूल संचालित किए जाएंगे। शिक्षकों को विद्यालय अवधि के दौरान किसी हाउस होल्ड सर्वे में नहीं तैनात किया जा सकेगा। विद्यार्थियों से किसी प्रकार का भेदभाव करने पर शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 




बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने इसका शासनादेश जारी कर दिया है। परिषदीय स्कूलों में अभी तक शीतकालीन अवकाश की व्यवस्था नहीं थी। अब 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक 15 दिन का शीतकालीन अवकाश रहेगा। अभी तक 15 मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश रहता था, लेकिन अगले वर्ष से 20 मई से 15 जून तक ही गर्मियों की छुट्टी होगी। ग्रीष्मावकाश के बाद सत्र 16 जून से शुरू होगा प्रत्येक कालांश 40 मिनट का होगा। एक अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक स्कूल संचालित होंगे। योगाभ्यास सुबह 8 से 8.15 बजे तक कराया जाएगा। एक अक्तूबर से 31 मार्च तक सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्कूल चलेगा .

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts