प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल शिक्षकों की अंतर जिला तबादले की प्रक्रिया पूरी हो गई है। बड़ी संख्या में शिक्षकों के आवेदन निरस्त होने की सूचना है, हालांकि परिषद इसका अधिकृत डाटा उपलब्ध नहीं करा सका है। कहा जा रहा है कि डाटा लॉक होने के बाद ही तस्वीर साफ होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी 26 दिसंबर को आनलाइन डाटा लॉक करेंगे। इसके बाद 30 दिसंबर को सूची का वेबसाइट पर प्रकाशन होगा।
परिषदीय स्कूल शिक्षकों के अंतर जिला तबादले की प्रक्रिया दिसंबर 2019 से चल रही है। पहले शिक्षकों से 20 दिसंबर 2019 से आनलाइन आवेदन लिए गए थे और इसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर 18 से 21 दिसंबर 2020 तक आवेदन लिए गए। शासन व बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर 22 से 24 दिसंबर तक जिलों में काउंसिलिंग व आवेदनपत्रों का सत्यापन किया गया। इसमें सभी आवेदनों को जांचने और अर्ह न होने पर निरस्त करने के आदेश दिए गए थे। मसलन, बड़ी संख्या में शिक्षकों ने दूसरी बार तबादले का आवेदन किया था। परिषद सिर्फ उन शिक्षकों को दूसरी बार तबादला कर रहा है जो विवाह बाद स्थानांतरण चाहते हैं या फिर खुद या शिक्षक दंपती असाध्य रोग से पीड़ित है।
0 تعليقات