एडीई बेसिक को शिक्षा मंत्री से मिला प्रशंसा पत्र
प्रयागराज। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने एडीई बेसिक रमेश कुमार तिवारी को प्रशंसा पत्र दिया है।
शिक्षा मंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में कुशल नेतृत्व एवं अग्रणी भूमिका के लिए एडीई बेसिक को बधाई देते हुए कहा है कि कोविड-19 के दौरान शिक्षा के निर्बाध प्रवाह के लिए शुरू किया गया उनका अभियान सराहनीय है। प्रशंसा पत्र मिलने के बाद जिले के शिक्षाधिकारियों, शिक्षकों आदि ने भी उन्हें बधाई दी है। साथ ही इसे उपलब्धि बताया है।
0 تعليقات