प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण एवं म्यूचुअल अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के नियम में आवेदन के साल भर बाद बदलाव किए जाने से हजारों शिक्षक पूरी प्रक्रिया से बाहर हो गए हैं।
पुरुष शिक्षकों के लिए पांच वर्ष और महिला शिक्षिकाओं के लिए दो वर्ष की सेवा अनिवार्य किए जाने के बाद सबसे अधिक परेशानी म्यूचुअल स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों में है। नियम बदल देने से अधिकांश शिक्षक म्यूचुअल ट्रांसफर के दाबे से बाहर हो गए। इन शिक्षकों ने सरकार से स्थानांतरण का मौका दिए जाने की मांग की है। ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें दो शिक्षकों, जिनमें पहले ने पांच वर्ष और दूसरे ने तीन वर्ष की सेवा अवधि पूरी करने के बाद अपने जिले में स्थानांतरण के लिए आवेदन किए थे। साल भर इंतजार के बाद स्थानांतरण खुलने पर पांच वर्ष का नियम लागू हो गया, जिससे वे स्थानांतरण की प्रक्रिया से बाहर हो गए।
0 تعليقات