प्रयागराज। एलटी ग्रेड हिंदी और सामाजिक विज्ञान के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए नए साल का इंतजार करना होगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में शीतकालीन अवकाश हो गया है। आयोग अब एक
जनवरी को खुलेगा और इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की फाइलें माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेजी जाएंगी। फाइलें मिलने के बाद ही निदेशालय चयनित अभ्यर्थियों की ऑनलाइन काउंसलिंग कराकर उन्हें नियुक्ति पत्र जारी करेगा।हिंदी विषय में सहायक अध्यापक के 1432 और सामाजिक विज्ञान में 1851 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। हिंदी के चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया एक माह पहले पूरी हो चुकी है, जबकि सामाजिक विज्ञान के चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया 17 दिसंबर को पूरी हो चुकी है। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 29 जुलाई 2018 का आयोजित की गई थी। पेपर लीक मामले में इन दोनों विषयों का रिजल्ट डेढ़ साल तक फंसा रहा। जब एसटीएफ ने मामले में अंतिम चार्जशीट दाखिल की, तब आयोग ने दोनों विषयों की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया। हिंदी में 1433 और सामाजिक विज्ञान में 1854 थे, जिनमें क्रमश: 1432 और 1851 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ।
रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। ऐसे में लंबे इंतजार के बाद आया रिजल्ट उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं था। रिजल्ट जारी होने के बाद आयोग ने दोनों विषयों के चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन भी करा दिया। लेकिन, फाइलें अब भी आयोग में अटकी हुईं हैं। अभ्यर्थियों ने इस मसले पर दो दिन पहले आयोग में प्रदर्शन किया था और ज्ञापन सौंपा था। अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया गया था कि फाइलें जल्द ही निदेशालय को भेज दी जाएंगी। आयोग में शीतकालीन अवकाश हो गया है। आयोग का कार्यालय अब एक जनवरी को खुलेगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को नए साल तक इंतजार करना होगा। एलटी समर्थक मोर्चा के संयोजक विक्की खान एवं चयनित अभ्यर्थियों ने मांग की है कि फाइलें शीघ्र ही माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेजी जाएं, ताकि समय से उनकी ज्वाइनिंग हो सके।
0 تعليقات