प्रतापगढ़ : सदर बाजार स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय एर जिलाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय के नेतृत्व में नवनियुक्त जिला प्रभारी जे. अनुराग मिश्र का स्वागत किया गया। इस दौरान हुई प्रेस वार्ता में जिला प्रभारी डॉ.
अनुराग ने कहा कि शनिवार के दिल्ली तरेला के विधायक शरद चौहान जिला कार्यालय पर आएंगे और परिषदीय स्कूलों की हकीकत जानेगे. इस अवसर पर पंकज कश्यप, कमर अती, सुशांत पांडेय, विद्या शंकर, देवीदीन, जय प्रकाश, रामदेव आदि रहे।
0 تعليقات