Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नए साल में नई भर्तियों की तैयारी शुरू:- जल्द जारी हो सकता है यूपीपीएससी का नया परीक्षा कैलेंडर

 नए साल में नई भर्तियों की तैयारी शुरू हो गई है। पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है और पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा 21 जनवरी से शुरू होने जा रही है। अभ्यर्थियों को अब पीसीएस-2021 के विज्ञापन का इंतजार है। पीसीएस के साथ वर्ष 2021 में कौन सी भर्ती परीक्षाएं कब होंगी, इसके लिए  उत्तर

प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से जल्द ही वर्ष 2021 परीक्षा कैलेंडर जारी किया जा सकता है।



कोविड-19 के कारण आयोग को अपने वर्ष 2020 के परीक्षा कैलेंडर में संशोधन करना पड़ा था। हालांकि कैलेंडर में शामिल ज्यादातर परीक्षा समय से पूरी कराई जा चुकी हैं। कोविड की वजह से आयोग ने 15 जून को संशोधित कैलेंडर जारी किया था। इसमें वर्ष 2020 में जुलाई से दिसंबर तक एपीओ मुख्य परीक्षा-2018, बीईओ प्रारंभिक परीक्षा-2019, कंप्यूटर सहायक (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) परीक्षा-2019, पीसीएस मुख्य परीक्षा-2019, आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2016, एसीएफ/आरएफओ मुख्य परीक्षा-2019, पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2020, एसीएफ/आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा-2020, सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2019, उद्योग विभाग के तहत सहायक प्रबंधक (गैर तकनीकी) स्क्रीनिंग परीक्षा-2016, बीईओ मुख्य परीक्षा-2019 एवं आरओ/एआरओ मुख्य परीक्षा-2016 शामिल थी।

आयोग ने ये सभी परीक्षाएं करा दीं। इसी कैलेंडर की दो परीक्षाएं पीसीएस मुख्य परीक्षा-2020 और एसीएफ/आरएफओ मुख्य परीक्षा-2020 क्रमश: जनवरी एवं फरवरी में होनी हैं। इनमें से पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। अभ्यर्थियों को अब वर्ष 2021 के परीक्षा कैलेंडर का इंतजार है। अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि इस बार पीसीएस-जे के पदों पर भी भर्ती की जाएगी। पिछली बार इस भर्ती के लिए 2018 में विज्ञापन जारी किया गया था। इसके अलावा आयोग नए साल में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती कराने की तैयारी भी कर रहा है। वहीं, विभिन्न प्रकार के पदों पर सीधी भर्ती भी होनी है। संभावना है कि आयोग हर साल की तरह इस बार भी जनवरी के पहले सप्ताह में वर्ष 2021 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर सकता है।
 
असिस्टेंट प्रोफेसर के 2016 पदों पर होगी भर्ती 
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2016 पदों पर भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है। यह भर्ती 45 विषयों में होनी है और आयोग ने प्रति विषय विशेषज्ञों का पैनल तैयार करने  के लिए 31 जनवरी तक आवेदन भी मांग लिए हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts