सीबीएसई के तत्वाधान 31 जनवरी को केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा ( सीटेट ) का आयोजन होगा । अभ्यर्थियों से परीक्षा के लिए शहर बदलने की विकल्प दिए जा चुके हैं । बोर्ड जनवरी में अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर
अपलोड करेगा। स्कूल में शिक्षक बनने के लिए सीबीएसई के तत्वाधान केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा कराई जाती है। साल 2015-2016 तक परीक्षा फरवरी और सितंबर कराई जाती रही थी। इसके बाद यह जून और जनवरी में कराई जा रही है। कोरोना संक्रमण के चलते जून में परीक्षा नहीं हो सकी थी।31 जनवरी को होना है एग्जाम – बोर्ड 31 जनवरी को सीटेट परीक्षा कराएगा। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा इस साल 31 जनवरी 2021 को है। इस परीक्षा में अब सिर्फ एक महीना और कुछ दिन बचे हैं। CTET परीक्षा का आयोजन 135 शहरों में होगा।
यू होगी परीक्षा – पूर्णा संक्रमण के चलते अभ्यर्थियों को परीक्षा के करीब 2 घंटे पहले केंद्रों पर पहुंचना होगा । यहां उन्हें पुख्ता जांच के बाद प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा दो पारियों में कराई जाएगी।
0 تعليقات