Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रधानाध्यापक ने शिक्षामित्र को किया मरणासन्न

 बस्ती (एसएनबी)। लालगंज प्रधानाध्यापक मो. अजीज के परिजनों ने थानान्त्तगत बनकटी विकास खण्ड के महिला शिक्षामित्र की लाठी-डंडो से जमकर संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरूआ में प्रधानाध्यापक

मोहम्मद अजीज और उसके परिजनों द्वारा शनिवार को शिक्षामित्र अर्चना यादव को बुरी तरह से मारपीटकर मरणासन्न कर दिया। घायल शिक्षामित्र को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। दूसरी तरफ शिक्षामित्र संगठन से इस मामले में प्रधानाध्यापक व उसके परिजनों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई न होने की दशा में शिक्षामित्र संगठनों ने आन्दोलन की चेतावनी दी है।



शिक्षामित्र अर्चना यादव के पति के राजीव के अनुसार प्रधानाध्यापक मोहम्मद अजीज उनकी पत्नी अर्चना के साथ आये दिन अभद्र व्यवहार करने के साथ छेड़खानी की भी कोशिश करता था, शनिवार को उसने शिक्षामित्र के साथ छेड़खानी की तो महिला शिक्षामित्र ने इसका विरोध किया तो नाराज प्रधानाध्यापक ने तमाचा जड़ दिया। इसके बाद फोन से अपने परिजनों को विद्यालय पर बुलाया विद्यालय पर पहुंचे पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गये। पिटाई से घायल शिक्षा मित्र अर्चना यादव विद्यालय पर ही बेहोश हो गयी। गांव वाले और उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी ले गये जहां हालत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। घटना के बाद शिक्षा मित्र संगठनों ने मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर उच्चाधिकारियों से वार्ता की कार्रवाई न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दिया है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts