प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस-2019 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। अब हर किसी की नजर पीसीएस-2020 के मुख्य परीक्षा के परिणाम पर है। उम्मीद है कि यह अगले महीने मार्च के प्रथम सप्ताह में जारी हो जाएगा। कॉपियों का मूल्यांकन जारी है। मौजूदा समय 50 प्रतिशत से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन हो
चुका है। बची कॉपियों को जल्द जांच कर परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इससे पहले इसी महीने आयोग सीधी भर्ती के तहत कई महत्वपूर्ण पदों का परिणाम जारी करेगा।यूपीपीएससी ने पीसीएस-2020 के तहत 487 पदों की भर्ती निकाली है। इसके लिए पिछले साल 11 अक्टूबर को प्रारंभिक परीक्षा कराकर परिणाम 21 नवंबर को जारी किया गया। इसके बाद 24 नवंबर को संशोधित परिणाम जारी हुआ। मुख्य परीक्षा बीते जनवरी माह में 21 से 25 तारीख तक पांच शहरों में आयोजित हुई।
0 Comments