प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की टीजीटी-पीजीटी 2020 की भर्ती अधर में है। 15,508 पदों के लिए आवेदन शुरू हुए, लेकिन 20 दिन बाद ही विज्ञापन रद हो गया। तीन माह में भी दो संशोधन करके नया विज्ञापन जारी नहीं किया जा सका है। चयन बोर्ड ने वेबसाइट की वजह से देरी होना बताया था। इससे हजारों प्रतियोगी
परेशान हैं। उनका कहना है कि दो संशोधन में जब इतना वक्त लगेगा तो भर्ती कब और कैसे पूरा होगी।प्रदेश के चार हजार से अधिक अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) माध्यमिक कालेजों में प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के रिक्त पद बड़ी संख्या में खाली हैं। 2019 में पहली बार चयन बोर्ड ने सभी जिलों से आनलाइन आवेदन लिए थे। भर्ती में टीजीटी के 12,913 व पीजीटी के 2595 पद हैं। आनलाइन आवेदन भी शुरू हुए, तभी 18 नवंबर को चयन बोर्ड ने घोषित विज्ञापन रद कर दिया। इसमें तदर्थ शिक्षकों को लिखित परीक्षा में प्रतियोगियों के बराबर अंक देने व टीजीटी में जीव विज्ञान विषय को शामिल करने के लिए विज्ञापन रद होने का दावा किया गया, साथ ही संशोधित विज्ञापन जल्द जारी होगा।
0 Comments