प्रदेश के 26,729 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में उपलब्ध कराया जाएगा फर्नीचर, इस बार यहाँ से होगी फर्नीचर की खरीद

 प्रदेश के 71 जिलों के 26,729 उच्च प्राथमिक विद्यालयों और वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के 108 प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए जैम पोर्टल से फर्नीचर की खरीद की जाएगी। शासन ने जैम पोर्टल से फर्नीचर खरीदने का दिशा निर्देश जारी किया है। फर्नीचर को आरामदायक बनाने के लिए डिजाइन में भी परिवर्तन किया है।




स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि प्रदेश के 71 जिलों के 26,729 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर के लिए 488 करोड़ 61 लाख 41 हजार रुपये स्वीकृत किए हैं। वाराणसी के सेवापुरी विकासखंड के 108 प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर के लिए एक करोड़ 99 लाख 97 हजार रुपये जारी किए हैं।


फर्नीचर पर बच्चों के बैठने की उच्च गुणवत्ता के साथ सुगमता को ध्यान में रखा जाएगा। छोटे बच्चों की सुरक्षा,बच्चों की दृष्टि से आकर्षक एवं बाल मैत्रिक डिजाइन तैयार की जाएगी। डैस्क में बच्चों के स्कूल बैग, कॉपी-किताब और पानी की बोलत रखने की उचित व्यवस्था रहेगी। डेस्क बैंच के बीच के स्पेस को बच्चों की आयु और कक्षा वर्ग के अनुसार बढ़ाया गया है। डेस्क बैंच को आरामदायक बनो के लिए ऊपरी हिस्से और पीछे के हिस्से में ढलान दिया गया है। विभाग ने कक्षा एक व दो के फर्नीचर के लिए प्रति बैंच डेस्क की कीमत 3148, कक्षा 3 से 5 के लिए 3884 और कक्षा 6 से 8 के लिए 5700 रुपये निर्धारित की है।

जैम पोर्टल से फर्नीचर खरीद के बाद संबंधित फर्म को भुगतान के लिए हर जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित की जाएगी। समिति में मुख्य विकास अधिकारी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, डायट प्राचार्य, बीएसए और बीएसए दफ्तर के वित्त एवं लेखाधिकारी को सदस्य बनाया जाएगा।