लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी, सलाहकार व कंसल्टेंट 15 फरवरी को प्रदेश के 27 जिलों का दौरा कर वहां परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों के संचालन की व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे।
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इन जिलों में भेजे जाने वाले अधिकारियों के नाम तय करते हुए इस बारे में निर्देश जारी कर दिए हैं। ये अधिकारी संबंधित जिलों में जाकर स्कूलों को खोलने के लिए की गईं तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। प्रेरणा ज्ञान उत्सव के आयोजन के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और जिला समन्वयक के साथ बैठक करेंगे। अधिकारियों को महानिदेशक स्कूल शिक्षा को अपनी रिपोर्ट जिलों के दौरे के तीन दिनों के अंदर देनी होगी।
0 Comments