लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों को मान्यता देने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। मान्यता के लिए स्कूल प्रबंधतंत्र को अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा। मान्यता भी ऑनलाइन दी जाएगी। सब ठीक रहा तो स्कूल प्रबंधतंत्र की ओर से आवेदन करने के 37 दिन के अंदर मान्यता मिल जाएगी।
स्कूलों को ऑनलाइन मान्यता दिए जाने को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग ने गुरुवार को शासनादेश जारी कर दिया है। मान्यता के लिए आवेदन एक अप्रैल से 31 दिसंबर के बीच किया जाएगा। बीएसए तीन कार्यदिवस में उसे खंड शिक्षा अधिकारी को स्कूल के निरीक्षण के लिए भेजेंगे। निरीक्षण का निर्देश मिलने के 10 दिन के अंदर खंड शिक्षा अधिकारी स्कूल का मुआयना कर अपनी निरीक्षण रिपोर्ट बीएसए को सौंपेंगे।
0 Comments