68500 भर्ती के शिक्षकों को एरियर भुगतान करने की उठाई मांग

 उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी की अध्यक्षता में गुुरुवार को शिक्षक भवन में बैठक हुई। इसमें शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। बीएसए को ज्ञापन देकर 68500 शिक्षक भर्ती के सहायक अध्यापकों को एरियर भुगतान करने की मांग की गई है।

शिक्षक संगठन ने बीएसए कार्यालय के एक लिपिक पर कई आरोप लगाकर मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है। इसमें जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है।
फतेहगढ़ स्थित शिक्षक भवन में बैठक करने के बाद शिक्षक नेता विजय बहादुर यादव व अन्य शिक्षकों को बीएसए को ज्ञापन दिया। इसमें कहा कि 68500 शिक्षक भर्ती में नियुक्त हुए सहायक अध्यापकों को अभी तक एरियर का भुगतान नहीं किया गया है। पटल सहायक शिक्षक को कोई जानकारी भी नहीं देते हैं। जिससे शिक्षक परेशान हैं।

अन्य जिलों में ऑन लाइन सत्यापन के आधार पर शिक्षकों के वेतन एरियर का भुगतान किया जा रहा है। इसी प्रकार यहां भी शैक्षिक अभिलेखों के ऑन लाइन सत्यापन के आधार पर वेतन एरियर का भुगतान किया जाए।
कितने शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन हो चुका है और कितनों का बकाया है। इसकी सूची भी संगठन ने बीएसए से मांगी है। शिक्षक नेता विजय बहादुर यादव ने बीएसए कार्यालय के एक लिपिक की शिकायत मुख्यमंत्री को भेजी है। इसमें लिपिक पर कई आरोप लगाए हैं और उनकी जांच कराने की मांग की है।