Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बेसिक शिक्षा विभाग में की गई पारदर्शी भर्ती

 पीलीभीत,जेएनएन: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित नगर क्षेत्र के शिक्षकों के लिए प्रेरणा ज्ञानोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहर विधायक संजय सिंह गंगवार रहे। खंड शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र कुमार वर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत में आपरेशन कायाकल्प व मिशन प्रेरणा के बारे में जानकारी दी। शहर विधायक ने दस बच्चों को स्कूल बैग, जूता व मोजा वितरित किए।

कार्यक्रम में सरस्वती वंदना उच्च प्राथमिक विद्यालय अशऱफ खां के बच्चों ने प्रस्तुत की। राधा कृष्ण काटे मत न चुटकी पर गीत पर उच्च प्राथमिक कंपोजिट नखासा के बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। प्लास्टिक से होने वाली हानियों पर केंद्रित लघु नाटिका प्राथमिक विद्यालय तखान के बच्चों ने प्रस्तुत की। प्राथमिक विद्यालय बागगुल शेर खां के विद्यार्थियों ने राधा कृष्ण आई फागुन होली पर नृत्य किया।

शहर विधायक संजय सिंह गंगवार ने कहा कि योगी सरकार में बेसिक शिक्षा के विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य हुआ है। आपरेशन कायाकल्प के द्वारा विद्यालयों में क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। हमारे सरकारी स्कूल आकर्षक व सुंदर बन रहे हैं। सरकार द्वारा 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई गई। युवाओं को रोजगार देने के साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग को योग्य व होनहार शिक्षक दिए गए जिससे गरीब तबके के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके।

कार्यक्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता स्वदेश कुमार व प्रवक्ता मंजुलता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन एआरपी अमित कुमार शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर नजमुल हसन कादिरी, गीता रानी, विभा मिश्रा, परिणीता सिन्हा, अजय कुमार, जीतेश राज, सुशीला देवी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं व अभिभावक उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts