Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Army Recruitment Rally : सेना की भर्ती रैली में साथ लेकर जाएं ये आवश्यक दस्तावेज, इन निर्देशों का करें पालन

नई दिल्ली. भारतीय सेना सिपाही डी फार्मा, सिपाही जीडी, नर्सिंग, टेक्निकल और ट्रेड्समैन जैसे पदों के लिए भर्ती रैलियों का आयोजन कर रही है. कई एआरओ जोन में रजिस्ट्रेशन संपन्न हो चुके है और मैदान में फिजिकल टेस्ट देने का समय आ गया है. फिजिकल टेस्ट देने जाने के लिए जरूरी है कि कुछ आवश्यक तैयारियां कर ली जाएं. साथ में कई आवश्यक दस्तावेज लेकर जाने हैं. सेना के कुछ आवश्यक निर्देश भी हैं, जिनका पालन करना जरूरी है. अधिक जानकारी के लिए सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट कर सकते हैं.



बिहार और झारखंड के सभी जिलों के लिए सिपाही डी फार्मा पदों के लिए भर्ती रैली 20-21 मार्च को बिहार के कटिहार स्थित गढ़वाल ग्राउंड पर होगी. जबकि 20 मार्च से 30 मार्च तक मध्य प्रदेश के देवास स्थित कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में सिपाही डी फार्मा के साथ सिपाही जीडी, क्लर्क, नर्सिंग, टेक्निकल और ट्रेड्समैन पदों के लिए फिजिकल टेस्ट होंगे.

भर्ती रैली में साथ ले जाएं ये आवश्यक दस्तावेज
-एडमिट कार्ड
-20 कॉपी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ


-एजुकेशन सर्टिफिकेट
-निवास, जाति, धर्म प्रमाण पत्र
-कैरेक्टर सर्टिफिकेट्स
-एफिडेविट
-सिंगल बैंक अकाउंट, पैन कार्ड और आधार कार्ड
-रिलेशनशिप सर्टिफिकेट

-अविवाहित होने का सर्टिफिकेट- यह 21 वर्ष से कम आयु के अभ्यर्थियों को जमा करना होगा. सर्टिफिकेट छह महीने से पुराना नहीं होना चाहिए. यह ग्राम सरपंच या म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की ओर से जारी जारी होना चाहिए.

-नो रिस्क सर्टिफिकेट- अभ्यर्थियों को रैली में अपने साथ एक नो रिस्क सर्टिफिकेट भी लेकर जाना है. इस पर अभ्यर्थियों के साथ उनके अभिभावक के भी हस्ताक्षर होंगे.

अधिक जानकारी के लिए सेना का नोटिफिकेशन देखें 

सेना की ओर से विशेष निर्देश

- रैली स्थल पर पर्याप्त पानी पीते रहें, पानी की बोतल साथ लेकर जाएं
-रैली के लिए अपने एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं
-आर्मी भर्ती रैली की प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क होती है, किसी को पैसे न दें
-परफॉमेंस को ठीक करने के लिए किसी तरह के ड्रग का सेवन न करें
-रैली स्थल पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करें, फेस मास्क लगाएं, हैंड सैनिटाइजर,ग्लव्स आदि लेकर जाएं

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts