उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में अब शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया फिर से शुरू होने जा रही है। उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक टीजीटी और प्रवक्ता पीजीटी की प्रक्रिया को
आगे बढ़ाते हुए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा बोर्ड (UPSESSB TGT PGT 2021), इलाहाबाद की तरफ से प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (पीजीटी) के पद के लिए एक नई अधिसूचना upsessb.org पर जारी कर दी गई है। इस पद के लिए एक बार फिर से आप आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड की तरफ से UPSESSB भर्ती 2021 के लिए विज्ञापन 16 मार्च 2021 से आधिकारिक वेबसाइट pariksha.up.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से निकाले गए विज्ञापन में आप 11 अप्रैल 2021 रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।पिछले साल भी जारी किया गया था विज्ञापन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से जारी किए विज्ञापन के अनुसार UPSESSB TGT PGT भर्ती के तहत कुल 15,198 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें से 12,603 UP TGT के लिए और 2595 भर्तियां UP PGT पदों के लिए उपलब्ध हैं। बता दें, इस शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन पिछले साल 29 नवंबर 2020 को प्रकाशित किया गया था। लेकिन जीव विज्ञान विषय के लिए पद न सृजित किए जाने की वजह से विज्ञापन को रद्द करना पड़ा था। इस पद के लिए बोर्ड की तरफ से परीक्षा का पैटर्न भी बदल दिया गया है। इस बार शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा कराई जाएगी। इस बार इसमें 500 में से नंबर दिए जाएंगे।
UPSESSB टीजीटी और पीजीटी महत्वपूर्ण तारीखें
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से जारी किए विज्ञापन के अनुसार इस बार रजिस्ट्रेशन की प्रारंभिक तारीख 16 मार्च 2021 तय की गई है। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 11 अप्रैल 2021 तय की गई है। इस बार अगर आप शुल्क जमा करना चाहते हैं तो फिर आपको 13 अप्रैल 2021 तक जमा करना होगा। इस बार आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2021 तय की गई है। हालांकि परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा इसको लेकर अभी तक परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।
आखिर क्या होनी चाहिए योग्यता
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से जारी किए विज्ञापन के अनुसार के इस बार टीजीटी पदों के लिए प्रासंगिक विषय में स्नातक डिग्री और बी.एड या समकक्ष होना चाहिए। इसके अलावा पीजीटी के लिए पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ बी.एड. की डिग्री भी होनी चाहिए। इस पद के लिए अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए। इस बार टीजीटी के लिए 44900-142400 रुपये, पे लेवल 8, ग्रेड पे - 4600 और पीजीटी के लिए 47600-151100 रुपये, पे लेवल 8, ग्रेड पे -4800 पर आवेदन किए जा सकेंगे।
0 Comments