UP: एडेड कॉलेजों में TGT-PGT के पदों पर भर्ती के आवेदन आज से, ऐसे करें APPLY

 लखनऊः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रदेश के 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 12603 और प्रवक्ता (पीजीटी) के 2595 कुल 15198 पदों पर नियुक्ति का संशोधित विज्ञापन जारी किया. सोमवार देर शाम जारी हुए इस विज्ञापन में इस बार TGT के 310 पद कम किए गए हैं. 

जिला विद्यालय निरीक्षकों के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई 
अभ्यर्थी आज (मंगलवार) से वेबसाइट www.upsessb.org ऑनलाइन आवेदन करना शुरू करेंगें. इसके पहले चयन बोर्ड के अध्यक्ष वीरेश कुमार ने पद कम न करने की बात कही थी. वहीं दूसरी ओर जिला विद्यालय निरीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की भी तैयारी चल रही है.

चयन बोर्ड ने चार महीने पहले 29 अक्तूबर 2020 को टीजीटी के 12913 व पीजीटी के 2595 कुल 15508 पदों पर विज्ञापन जारी किया था. 

जीव विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों को मिला मौका
नए जारी हुए विज्ञापन में प्रशिक्षित स्नातक जीव विज्ञान का पद भी शामिल किया गया है. टीजीटी में 310 पदों की कमी विज्ञान में ही हुई है. 29 अक्तूबर को जारी विज्ञापन में विज्ञान के 1943 पद थे. लेकिन संशोधित विज्ञापन में विज्ञान के 898 और जीव विज्ञान के 735 कुल 1633 पद हैं.

संजय सिंह के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना से बचने के लिए विज्ञान और जीव विज्ञान के पदों पर अलग अलग आवेदन लिए जाएंगे. 

परीक्षा में फ्रेश व तदर्थ शिक्षकों को समान अंक
चयन बोर्ड ने लिखित परीक्षा में फ्रेश व तदर्थ शिक्षकों को समान अंक देने का निर्णय लिया है. संशोधित विज्ञापन में पुरानी विज्ञप्ति के सबसे विवादित हिस्से को हटा दिया गया है. चयन बोर्ड ने पहले फ्रेश अभ्यर्थियों व तदर्थ शिक्षकों के लिए क्रमश: 500 व 465 अंकों की लिखित परीक्षा कराने का निर्णय लिया था.

फ्रेश अभ्यर्थियों को एक प्रश्न पर 4 व तदर्थ शिक्षकों को 3.72 अंक देने की बात थी. लेकिन अब इसे संशोधित करते हुए फ्रेश अभ्यर्थियों व तदर्थ शिक्षकों को समान रूप से चार चार अंक देने की बात है.

यह भी पढ़िएः Post Office की इस योजना में करें निवेश, हर महीने मिलेगा अच्छा रिटर्न

ऐसे करें आवेदन
पीजीटी-टीजीटी भर्ती के ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक http://www.upsessb.org/ExpReg.aspx पर जाएं
यहां क्लिक करने के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का होमपेज खुलेगा. 
यहां पहले अपना विषय चुनें
इसके बाद निजी जानकारियां, जैसे नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग आदि दर्ज करें.
इसके बाद कम्यूनिकेशन डिटेल में मोबाइल नंबर, E-Mail दर्ज करें
अपनी शिक्षा और योग्यता का विवरण भरते जाएं.
कुछ अन्य सवालों के जवाब के साथ फोटो, बायोडाटा भी दर्ज करें. 
इसके बाद अपनी घोषणा दर्ज करते हुए फॉर्म रजिस्टर कर दें. 
इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.