उन्नाव में 250 नवनियुक्त शिक्षकों को शपथ पत्र लेकर वेतन

 उन्नाव | संवाददाता

69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत जिले में नियुक्ति पाए एक हजार शिक्षकों में वेतन से वंचित 250 शिक्षकों को जल्द वेतन के संकट से राहत मिलेगी। शिक्षा निदेशक के आदेश पर बीएसए ने शपथ पत्र लेकर वेतन देने दावा किया है।

जिले में 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत पहले चरण में 31277 शिक्षकों की भर्ती में 865 शिक्षकों को नियुक्ति मिली थी। जबकि दूसरे चरण में 36590 शिक्षकों की भर्ती नवंबर में हुई थी। इसमें जिले में 135 शिक्षकों ने नियुक्ति पाई थी। इन शिक्षकों की नियुक्ति के 5 से 6 महीने गुजरने के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग अभी तक केवल साढ़े सात सौ शिक्षकों की सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर पाया है, जबकि 250 शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन न होने से वेतन नहीं मिल सका है।

इन सबसे में आर्थिक संकट बना हुआ है। बेसिक शिक्षा निदेशक ने बीएसए को आदेश जारी करके शपथ पत्र लेकर इनका वेतन जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद बीएसए प्रदीप कुमार पांडेय ने खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर शिक्षकों से शपथ पत्र लेने की कार्रवाई पूरी करके 22 मई तक कार्यालय में इन्हें प्राप्त कराने का आदेश दिया है।