Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आरक्षण की स्थिति स्पष्ट न होने से उलझी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती

 लखनऊ। सरकार की घोषणा की कड़ी में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा शुरू की गई 53 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया फिर उलझ गई है। शासन की ओर से इन पदों के लिए आरक्षण के संबंध में स्पष्ट दिशा निर्देश न दिए जाने की वजह अधिकांश जिले भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं कर पा रहे हैं। अब तक करीब डेढ़ दर्जन जिले ही विज्ञापन जारी कर सके हैं।



इन जिलों में विज्ञापन जारी नहीं हो पाया है उन्होंने शासन को पत्र लिख कर स्थिति साफ करने के लिए कहा है। पत्र में कहा है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आरक्षण को लेकर प्रावधान नहीं किया गया है। वहीं बाकी आरक्षण की स्थिति भी साफ नहीं है। इन जिलों ने शासन को पत्र लिख कर पूछा है कि ज्यादातर जिलों में एसटी वर्ग के लोग उपलब्ध नहीं है, लेकिन आदेश में एसटी की जनसंख्या न होने पर एससी से पदों के भरे जाने के बारे में कोई दिशा निर्देश नहीं दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts