टीजीटी: सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, 14 गिरफ्तार

 टीजीटी परीक्षा में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए सोमवार को पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों में बिहार के बार, मुरादाबाद के तीन और संभल का एक युवक शामिल है। सभी को अलग अलग स्थान से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पुलिस ने 13.50 लाख रुपये का एडवांस चेक 33 हजार 680 रुपये नकद, दो लैपटॉप समेत कई फर्जी पहचानपत्र बरामद किए हैं। सोमवार को

पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने अंतर्राज्यीय सॉल्चर गैंग का खुलासा किया। इसी प्रकार अयोध्या में मुख्य अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने के लिए चार लाख रुपए में डील हुई थी। पकड़े गए आरोपियों में पांच पुरुष जबकि एक महिला शामिल है।