प्रयागराज : कोरोना के नियंत्रित होने पर भर्ती संस्थानों ने रुकी भर्तियों को जल्द पूरी करने की कवायद तेज कर दी है। इसके मद्देनजर कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सितंबर व अक्टूबर महीने में चार महत्वपूर्ण परीक्षाएं
कराने का निर्णय लिया है। इसकी तिथि घोषित कर दी गई है। कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा-2019 के अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट 15 व 16 सितंबर को होगा। जूनियर इंजीनियर परीक्षा-2020 पेपर-2 का आयोजन 26 सितंबर को किया जाएगा।मल्टी टास्किंग (नान टेक्निकल) स्टाफ परीक्षा-2020 पेपर-1 पांच से 10 अक्टूबर को होगी, जबकि स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा-2019 के अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट 21 व 22 अक्टूबर को लिया जाएगा। एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान का कहना है कि जिन परीक्षाओं की तारीख घोषित की गई है, उसे कोविड-19 नियम का पालन करते हुए पूरा कराया जाएगा। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र व परीक्षा से जुड़ी समस्त जानकारी एसएससी की वेबसाइट के जरिये मिलेगी।