Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बेरोजगारी भत्ते के लिए युवा मंच ने किया आंदोलन का आवाहन

 लखनऊ: अगस्त क्रांति के मौके पर ईको गार्डन लखनऊ में धरना प्रदर्शन कर प्रदेश में 5 लाख रिक्त पदों को भरने, हर युवा को गरिमापूर्ण रोजगार की गारंटी और रोजगार न मिलने तक बेरोजगारी भत्ता के लिए प्रदेशव्यापी

आंदोलन खड़ा करने का आवाहन किया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व युवा मंच के संयोजक राजेश सचान, अध्यक्ष अनिल सिंह, राम बहादुर पटेल, ईशान गोयल ने किया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए युवा मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में बेकारी की भयावह स्थिति है, सच्चाई यही है कि प्रदेश में आजीविका का संकट गहराता जा रहा है लेकिन योगी सरकार अरबों रुपए सरकारी विज्ञापनों पर खर्च कर करोड़ों नया रोजगार सृजन के प्रोपैगैंडा में लगी है। एमएसएमई सेक्टर से लेकर चौतरफा रोजगार व सरकारी नौकरी के अवसर खत्म हुए हैं। प्रदेश में लाखों सरकारी नौकरियों के पदों को खत्म किया जा चुका है। दरअसल जितनी सरकारी नौकरियां योगी सरकार के कार्यकाल में दी गई हैं उससे कहीं ज्यादा पद 1.37 लाख शिक्षकों की बर्खास्तगी व रिटायरमेंट से रिक्त हुये हैं। यही वजह है कि बिजली, सिंचाई, जल निगम, पुलिस, शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभागों लेकर तकनीकी शिक्षण संस्थानों में 30-70 फीसद तक पद रिक्त पड़े हुए हैं।

प्रशासन को मुख्यमंत्री को संबोधित सौंपे गए ज्ञापन में प्रदेश में 5 लाख रिक्त पदों को भरने, हर युवा को गरिमापूर्ण रोजगार की गारंटी और रोजगार न मिलने तक बेरोजगारी भत्ता के अलावा प्रमुख तौर पर 97 हजार प्राथमिक शिक्षक भर्ती, 52 हजार पुलिस भर्ती, समूह ग के एक लाख से ज्यादा रिक्त पद, तकनीकी संवर्ग के रिक्त पदों, यूपीपीसीएल के तकनीशियन 4102 पदों के विज्ञापन को बहाल करने, महिला हेल्पलाइन की सेवा बहाल करने, आयुर्वेद-यूनानी पैरामेडिकल की सालों से लंबित सेवा नियमावली की मंजूरी देकर सभी रिक्त पदों को भरने, पुलिस भर्ती 2015, 2018 ए व बी के शेष बचे पदों पर तत्काल नियुक्ति देने, टीजीटी पीजीटी व असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती विज्ञापन में सभी रिक्त पदों को जोड़ने, बीपीएड के 32 हजार पदों के विज्ञापन को बहाल करने, सभी लंबित भर्तियों को समयबद्ध पूरा करने, पारदर्शी चयन प्रक्रिया की गारंटी आदि सवालों को हल करने की मांग की गई। धरना प्रदर्शन में युवाओं ने विद्युत संशोधन विधेयक-2021 के विरुद्ध कल आयोजित राष्ट्र व्यापी हड़ताल और काले कृषि कानूनों के विरुद्ध जारी किसानों के आंदोलन के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया गया।

इस मौके पर युवा शक्ति संगठन के गौरव सिंह, आलोक राय, नागेश गौतम, विनीत जायसवाल, रूबी सिंह, उमाशंकर सिंह, अजय यादव, ज्ञान दास सिंह गोंड़, ज्ञाना यादव, महत्तम चौहान, मुन्ना यादव, नीरज यादव ने सभा को सम्बोधित किया. धरने में सैकड़ों लोगों ने भागेदारी की.

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts