वाराणसी। महंगाई भत्ते के एरियर का भुगतान, खाली पदों पर नियुक्ति सहित अन्य मांगों को लेकर कर्मचारियों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को भेजी गई ई मेल के माध्यम से कर्मचारियों ने जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषदजिला शाखा के आह्वान पर मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में अस्पत सभा की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जिन राज्यों में अभी तक महंगाई भत्ते के भुगतान पर लगी रोक हटाई
जाए। साथ ही कोरोना काल में मृत कर्मियों की मौत पर 50 लाख की अनुग्रह राशि का तत्काल भुगतान आदि मांगों पर भी सरकार को जल्द कार्रवाई करनी चाहिए। प्रदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही वन विभाग, सिंचाई विभाग, रोडवेज, शिक्षा आदि विभागों के कर्मचारी शामिल हुए। संचालन जिलामंत्री राकेश कुमार सिंह ने किया।