यूपी में इस व्यवस्था के बाद शिक्षकों की बढ़ेगी परेशानी, छुट्टी लेने के लिए अब करना होगा यह काम

 आने वाले दिनों में शिक्षकों को ऑनलाइन अवकाश के लिए विशेष सावधानी बरतनी होगी। अगर समय से पहले अवकाश नहीं लेंगे तो उन्हें इसकी सुविधा नहीं मिलेगी। जुलाई से सितंबर के बीच शिक्षकों को  आठ बजे के बाद तथा अक्टूबर से 20 मई तक सुबह नौ बजे के बाद अवकाश नहीं मिलेगा। यही नहीं मानव संपदा पोर्टल में इस तरह परिवर्तन किया जा रहा है ताकि इस अवधि के बाद शिक्षक छुट्टी का आवेदन ही न कर पाएं। यानी अवकाश का हिस्सा लाक हो जाएगा। 




स्वीकृत किए जा चुके तथा फॉरवर्ड किए जा चुके अवकाश प्रकरणों को भविष्य में देखने की भी सुविधा मिलेगी। इसके लिए भी परिवर्तन हो रहा है। पूर्व में चिकित्सा अवकाश पर चल रहे कार्मिकों की भी जानकारी मिलेगी। वह पिछले कितने दिनों से चिकित्सा अवकाश पर हैं, यह भी पता चलेगा। इसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्तर पर लंबित अवकाश भी दिखेंगे। इसमें आठ प्वाइंट ऐसे हैं जिन पर शिक्षकों को छुट्टियां नहीं मिलेंगी। इनमें अगर संलग्नक नहीं हैं या अपूर्ण हैं तो अवकाश नहीं मिलेगा। इसके साथ अगर कई शिक्षक पहले से अवकाश पर हैं, गलत रिपोर्टिंग ऑफिसर के पास आवेदन किया है, परीक्षाएं हैं, निर्वाचन कार्य के लिए ड्यूटी या अपरिहार्य विभागीय कार्य हैं तो शिक्षकों को अवकाश नहीं मिलेंगे।