एबीआरसी रहते हुए तथ्यों को छुपाकर चयन वेतनमान का लाभ लेने के आरोप में घिरे प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री आनंद प्रकाश गुप्ता पर शिकंजा कसा है। बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी ने बीएसए को पत्र लिखकर उनकी सेवा पुस्तिका तलब की है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री आनंद प्रकाश गुप्ता शाहबाद के पटवाई स्थिथ उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। आरोप है कि गुप्ता ने एबीआरसी रहते हुए तथ्यों को छुपाकर कूटरचित प्रकार से चयन वेतनमान का निर्धारण कराकर इसका लाभ उठा रहे हैं,जिसकी जांच वित्त लेखाधिकारी के माध्यम से की जा रही है। इसको लेकर 2019 से लेकर अब तक कई दफा बेसिक शिक्षाधिकारी को पत्र लिखकर सेवा पुस्तिका उपलब्ध कराने को कहा गया था,लेकिन विभागीय अफसरों की सुस्ती के चलते इनकी सेवा पुस्तिका जांच के लिए नहीं भेजी गई है,जिस पर वित्त एवं लेखाधिकारी ने अब एक बार फिर बीएसए को पत्र लिखकर इस पर नाराजगी जाहिर की है। साथ ही शिक्षक नेता की सेवा पुस्तिका को उपलब्ध कराए जाने के आदेश हैं। कहा कि सेवा पुस्तिका जब उपलब्ध हो जाएगी तब इस प्रकरण की जांच आगे बढ़ेगी।
0 Comments