प्रयागराज: प्रदेश में रिक्त पदों को भरे जाने की मांग को लेकर रोजगार आंदोलन कर रहे बेरोजगारों ने प्रधानमंत्री की जन्मतिथि बेरोजगार दिवस के रूप में मनाई। युवा मंच के बेरोजगार दिवस व रोजगार आंदोलन को समर्थन देने इविवि छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अनुग्रह नारायण सिंह व पूर्व उपाध्यक्ष अभय अवस्थी भी पहुंचे। कहा कि रिक्त पदों को भरने और रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने की मांग का समर्थन किया। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपे गए।
युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह, संयोजक राजेश सचान ने रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने, हर युवा को गरिमापूर्ण रोजगार की गारंटी देने, बेरोजगारी भत्ता, उत्तर प्रदेश में रिक्त 5 लाख पद भरने, निजीकरण रोकने, आउटसोìसग/संविदा पर रोक लगाने की मांग की है। इविवि छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष अभय अवस्थी, आल इंडिया लायर्स यूनियन के हाईकोर्ट ईकाई के सचिव एडवोकेट आशुतोष तिवारी, अतुल तिवारी, सीएमपी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष करन सिंह परिहार ने संबोधित किया।
0 Comments