लखनऊ। प्रदेश के कई राज्य विश्वविद्यालयों में स्नातक अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम आए बिना ही शुक्रवार से सरकारी व निजी बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग शुरू हो गई। इसको लेकर छुट्टी के बावजूद काफी छात्र अपना परिणाम जानने के लिए विवि के चक्कर काटते रहे, क्योंकि बिना अंतिम वर्ष के परिणाम के छात्र काउंसिलिंग में शामिल नहीं हो सकेंगे।
परिणाम घोषित न करने और काउंसिलिंग शुरू हो जाने से छात्रों का सरकारी कॉलेज का दावा प्रभावित होगा और फीस भी अधिक देनी पड़ेगी लविवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने कहा कि एक-दो दिन में परिणाम जारी कर दिया जाएगा
लखनऊ समेत 10 विवि के नतीजे घोषित नहीं लखनऊ विवि ही नहीं इसके साथ ही गोरखपुर विवि से जुड़े कॉलेजों, काशी विद्यापीठ व अन्य कॉलेज, जेलखंड यूनिवर्सिटी समेत प्रदेश की 10 यूनिवर्सिटी के अभी फाइनल ईयर के परिणाम नहीं जारी हुए हैं।
हमने राज्य विश्वविद्यालयों से कहा था कि ये जल्द से जल्द अंतिम वर्ष के परिणाम जारी कर दें। कॉउंसलिंग में देर होने का असर नए सत्र पर पड़ेगा।इसलिये कॉउंसलिंग शुरू करवा दी गई है। प्रो. अमिता राज्य समन्वयक, संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा