69,000 सहायक अध्यापक भर्ती के अध्यापकों को आवंटित करें विद्यालय, निर्देश जारी

 प्रयागराज : 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती की प्रक्रिया में पहले और दूसरे चरण की काउंसिलिंग में अर्ह पाए गए शिक्षकों को विद्यालय आवंटित करने के निर्देश बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने दिए हैं। सभी बीएसए को लिखे पत्र में सचिव प्रताप सिंह बघेल ने कहा है कि काउंसिलिंग में अर्ह पाए जाने के उपरांत नियुक्त जिन अध्यापकों को विद्यालय आवंटित नहीं किया गया है, उनके मामले में कार्यवाही जल्द पूरी की जाए।


परिषद सचिव के मुताबिक अमेठी, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ, महोबा, मेरठ, मऊ, हाथरस, बरेली, कानपुर नगर, शामली सहित करीब दो दर्जन जिलों के बीएसए ने परिषद को अवगत कराया है कि उनके यहां प्रथम एवं द्वितीय काउंसिलिंग में अर्ह किसी भी अभ्यर्थी का विद्यालय आवंटन शेष नहीं है। अन्य जिलों में इस भर्ती की दोनों काउंसिलिंग में अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित नहीं किया गया है। ऐसे में दो दर्जन जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में विद्यालय आवंटित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।