अक्टूबर तक केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के भरे जाएं पद, अगले हफ्ते तक रिक्त पदों के लिए विज्ञापन

 नई दिल्ली: केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के लंबे समय से खाली पड़े पदों को भरने के लिए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मिशन मोड में काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अगले हफ्ते तक रिक्त पदों से संबंधित विज्ञापन जारी करने के साथ ही अक्टूबर तक सभी पदों को भरने को कहा है।



मौजूदा समय में देश के 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के करीब 6200 पद खाली हैं। इनमें सामान्य पदों के अलावा ओबीसी, एससी, एसटी और ईडब्लूएस के पद भी शामिल हैं। शिक्षा मंत्री प्रधान शुक्रवार को शिक्षा मंत्रलय की जिम्मेदारी संभालने के बाद पहली बार केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ वचरुअल चर्चा कर रहे थे। उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों से शैक्षणिक सत्र को पटरी पर लाने को भी कहा है। इसके तहत नए शैक्षणिक सत्र की प्रवेश प्रक्रिया को जल्द पूरा करने, समय पर परीक्षा और रिजल्ट घोषित करने के भी निर्देश दिए हैं।

कुलपतियों के साथ चर्चा में शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने दिए निर्देश अगले हफ्ते तक रिक्त पदों के लिए विज्ञापन निकालने को कहा